Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकार चालक को आया हार्ट अटैक, CPU ने पहुंचाया अस्पताल

कार चालक को आया हार्ट अटैक, CPU ने पहुंचाया अस्पताल

देहरादून: थाना राजपुर अन्तर्गत ग्रेट वैल्यू होटल से दिलाराम चौक की तरफ जाती एक स्विफ्ट कार चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। यातायात की ड्यूटी संभाल रहे सीपीयू उपनिरीक्षक व एक कांस्टेबल द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी है कि आज गुरुवार देर शाम एक टैक्सी स्विफ्ट डिजायर न० यूके 07 टीबी 2589 ग्रेट वैल्यू से दिलाराम चौक की ओर जाने के दौरान कार चालक को अचानक दिलाराम चौक पर हार्ट अटैक आ गया। जिसपर मौके पर यातायात व्यवस्था व चेकिंग संभाल रहे सीपीयू हॉक 2 उप नि० दीवान सिंह गुसाईं व का० के0एम 0जैदी द्वारा तुरंत कार चालक की सहायता करते हुए अन्य पुलिस कर्मियों की सहायता से उक्त व्यक्ति को नंदा हॉस्पिटल में फर्स्ट एड दिलवाया व एम्बुलेंस की मदद से मैक्स हॉस्पिटल भिजवाया गया। उक्त व्यक्ति उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का है। जिसमें एक महिला अधिकारी चालक के साथ मैक्स हॉस्पिटल गई हैं।

यह भी पढ़े: http://DM रीना जोशी द्वारा ग्राम थरकोट में निर्मित 35 मत्स्य तालाबों का निरीक्षण किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular