Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई पूरी, इन मुद्दों पर लगी मोहर

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई पूरी, इन मुद्दों पर लगी मोहर

- Advertisement -

देहरादून: राज्य में आज सरकार की एक कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी जिसमें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 20 फैसलों पर मुहर लगी है। कैबिनेट मे सचिवालय प्रशासन के मामले मे सचिवालय सुरक्षा सेवा नियमवली क़ो लेकर संसोधन किया गया हैं। गृह विभाग के बंदियों के 15 दिनों का पैरोल अब जिला अधिकारी दें सकेंगे, बीमारी, घर निर्माण के लिए भी पैरोल 12 माह के लिए होगा। उद्योग विकास 5 सड़को क़ो मेंटेन कर रहा था अब लो नि वी क़ो हस्ताँतरित किया गया हैं उधमसिंहनगर की हैं सड़के। यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजिनियरिंग रुड़की का नाम अब कोर यूनिवर्सिटी होगा।

20 आईटीआई क़ो मॉडल आईटीआई बनाया जाएगा। परिवहन विभाग शहरी इलाकों मे सिटी बसों के मोटर यान कर मे शत प्रतिशत छूट पहाड़ी इलाकों मे 75 प्रतिशत छूट। निशक्त जनो क़ो स्टाम्प शुल्क मे 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान जमीन खरीदने के लिए लेकिन केवल 2 बार ही ये इसका लाभ लें सकेंगे। रेलवे विभाग की जमीनों क़ो लेकर भी संशोधन किया गया हैं अब उनकी जमीनों मे राज्य के नियम आड़े नहीं आएंगे। ऊर्जा विभाग की नई नवीन जल विधुत नीति हुई। पर्यटन विभाग मास्टर प्लान अब INI संस्था जागेश्वर और महासू देवता का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

विधानसभा का सत्र अवसन की अनुमति दे दी गई है। कैबिनेट मे लोजिस्टिक पालिसी लाई गई ware हॉउस के निर्माण क़ो लेकर समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं क़ो लेकर नीति आई। अगर इन पर रोक नहीं लगाई गई, तो जल्द ही भारत में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। सांसद ने कहा कि देश में काला जादू, अंधविश्वास,चमत्कार आदि के जरिये जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं हर हफ्ते सामने आती हैं तथा एक भी जिला ऐसा नहीं है,जो धोखाधड़ी व धमकी से हो रहे धर्मांतरण से मुक्त हो।

यह भी पढ़े: http://चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी! सुरंग बनने से बद्रीनाथ से केदारनाथ का सफर होगा आसान

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular