Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमदर्स डे पर ड्रीम्स संस्था एवं देवभूमि युवा संस्था द्वारा आयोजित किया...

मदर्स डे पर ड्रीम्स संस्था एवं देवभूमि युवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

- Advertisement -

देहरादून: बद्रीश कालोनी में मदर्स डे के अवसर पर ड्रीम्स संस्था एवं देवभूमि युवा संगठन द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्त दान शिविर ( Blood Donation Camp ) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रेडक्रॉस के जिला अध्यक्ष डॉ ऍम एस अंसारी नें दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ अंसारी नें बताया कि सभी रक्त दाताओं का रेडक्रॉस सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन का प्रावधान है, फिर कभी अगर आवश्यकता होती है, तो उन रक्त दाताओं को कॉल किया जा सकता है। ड्रीम्स संस्था के सचिव दीप प्रकाश नौटियाल नें सभी का स्वागत करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी रक्त दाताओं को इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आज का रक्तदान शिविर मातृशक्ति को समर्पित है। मदर्स डे पर संस्थान के बच्चों द्वारा ये आयोजन किया गया है।

इस शिविर में सूचना विभाग से सुरेश चंद्र भट्ट, रेडक्रॉस से जिला रेडक्रॉस सचिव श्रीमती कल्पना बिस्ट, उत्तराखंड रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष श्री मोहन सिंह खत्री, श्रीमती राजेश्वरी नेगी एवं दूँन अस्पताल से डॉ सना उमर, प्रेम पंत, सागर, दीपक राणा, प्रीतम रावत, अनीता सकलानी आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शिविर की संचालिका एवं कार्यक्रम समन्वयक शिवानी नौटियाल एवं आशीष नौटियाल, सह समन्वयक सलोनी नें अहम् भूमिका निभाई।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में अपार टेक सोलूशनस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक नीलम नौटियाल, सृष्टि बडोनी, काजल,कार्तिक नौटियाल, ईशा नेगी, प्रियांशु उत्साही, साक्षी डिमरी, सृष्टि बिष्ट, हार्दिक अरोड़ा, अवि मृगांक आदि नें स्वयंसेवी के रूप में सहयोग प्रदान किया।

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular