Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडBKTC की बोर्ड बैठक में 127 करोड़ का बजट पास, अध्यक्ष ने...

BKTC की बोर्ड बैठक में 127 करोड़ का बजट पास, अध्यक्ष ने मांगा संपत्तियों का ब्यौरा

- Advertisement -

देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद बुधवार को पहले बोर्ड बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस वित्तीय वर्ष 2025 -26 के वार्षिक बजट के प्रस्ताव को पास किया गया. इसके अलावा इस बैठक में क्या कुछ रहा,आइये आपको बताते हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की साल की पहली बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित की गई. समिति के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति के बाद भी यह पहली बोर्ड बैठक थी. जिसमें इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट के प्रस्ताव को पास किया गया. बैठक में सबसे पहले नवनियुक्त सदस्यों का परिचय हुआ. बैठक का संचालन करते हुए बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नवगठित बीकेटीसी की पहली बैठक में सभी का स्वागत किया. वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने वार्षिक बजट बोर्ड के सामने रखा.

बैठक में चर्चा के बाद बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के लिए कुल 1,27 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. इसमें से बदरीनाथ धाम के लिए 64 करोड़ रुपये का और केदारनाथ धाम 62 करोड़ रुपये का बजट प्राव‌धान किया है. यह प्रस्तावित आय है. इसके सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए 40 करोड़ और बदरीनाथ धाम के लिए 56 करोड़ रुपये का खर्चा दिखाया गया है.

बता दें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 8 जुलाई 2025 तक 2478963 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिये हैं. जिनमें से बदरीनाथ धाम में 1137628 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं. केदारनाथ धाम में 1341335 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये हैं.

धामों और मंदिरों आईटी और डिजिटल प्रयोगों के लिए बनेगी समिति: बैठक के बाद ईटीवी से बातचीत करते हुए बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया आज बोर्ड की पहली बैठक थी. इस बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि समिति की आय को किस तरह से बढ़ाया जाए. इसके अलावा देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे सुगम और सरल दर्शन करवाया जाए इसको लेकर विचार किया गया है. इसके अलावा समिति के 27 अतिथि विश्राम गृहों के अलावा दो धामों के अलावा 45 मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया जिस तरह से डिजिटल और आईटी के क्षेत्र में क्रांति हो रही है उनकी यह प्राथमिकता रहेगी की मंदिर समिति अपने सभी मंदिरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजिबल करें. उन्होंने बताया आईटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बेहतर उपयोग को लेकर बोर्ड द्वारा एक समिति भी बनाई गई है. ये समिति मंदिर समिति के दोनों धामों सहित 45 मंदिरों डिजिटल अपीरियंस को मजबूत करेगी.

देश भर में मंदिर समिति की संपति पर अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट: बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया बोर्ड बैठक में मंदिर समिति के देश भर में मौजूद संपत्तियों को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा आज पहली बैठक में कई सुझाव आये हैं. उसको लेकर भी समिति और उप समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा बदरी केदार मंदिर समिति की सभी संपत्तियां की जानकारी की जा रही है.
RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular