Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविशेषाधिकार हनन पर विधानसभा अध्यक्षा में लगाई फटकार

विशेषाधिकार हनन पर विधानसभा अध्यक्षा में लगाई फटकार

देहरादून: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने विशेषाधिकार हनन को लेकर सवाल उठाया प्रीतम सिंह का कहना था कि कोई भी सरकारी अफसर जनप्रतिनिधियों का ना तो फोन उठाता है और ना ही बात सुनता है , जो की बेहद गंभीर विषय है और उत्तराखंड के अधिकारी सरकार पर हावी होने का काम कर रहे हैं जिसे तत्काल रूप से संज्ञान लेने के बाद विधानसभा अध्यक्षा खंडूरी ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी एस एस संधू को समन किया और कड़ी फटकार लगाई , विधानसभा अध्यक्षा ने साफ तौर पर कहा है कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता द्वारा चुने जाते हैं और उनके जनप्रतिनिधि होते हैं वहीं अधिकारी एक जनसेवक है इसलिए अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें ,साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा इस संबंध में lbs अकादमी मसूरी , ifs अकादमी हैदराबाद और pcs आयोग को भी पत्र लिखेंगे ताकि वह भविष्य में बन ने वाले अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत करवाएं ।

यह भी पढ़े: Bageshwar by-election: CM धामी का दिखा दम, ऐन मौके पर पलटी बाजी, जीत ने नेतृत्व पर लगाई मुहर

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular