Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसंस्था में खुलवाए थे सूक्ष्म जमा योजना के खाते, लाखों की रकम...

संस्था में खुलवाए थे सूक्ष्म जमा योजना के खाते, लाखों की रकम लेकर फरार हुए संचालक

- Advertisement -

हल्द्वानी: सूक्ष्म जमा योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। संस्था के संचालक कई खाता धारकों की लाखों की रकम लेकर चंपत हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में रंजीत सागर पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह सागर निवासी अम्बेडकर नगर बरेली रोड ने कहा है कि उसने सहकारिता विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत देवभूमि बहुद्देश्यीय स्वयंसेवक सहकारिता के कपिल काॅम्पलैक्स में स्थित प्रधान कार्यालय में सूक्ष्म जमा योजना के तहत एजेण्ट गजेन्द्र नेगी व उसकी पत्नी के माध्यम से खाते खुलवाये।

जिनमें उसने 1.24 लाख की रकम जमा कराई। जब इस रकम की परिपक्वता राशि की अवधि पूरी हुई तो वह दफ्तर पहुंचा। इस बीच वहां मौजूद हेम पंत ने बताया कि इस संस्था ने काम बंद कर दिया है। इस पर उसे धोखाधड़ी का आभास हुआ। तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: http://बुरे वक्त में ललित ने दिया सहारा तो मुकुल अग्निवीर बनकर लौटे…

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular