Monday, October 27, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में होगा एबीवीपी का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन, तैयारियों की समीक्षा बैठक...

देहरादून में होगा एबीवीपी का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन, तैयारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दून विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आगामी 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। यह अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर 2025 तक देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन युवा शक्ति को एक साझा मंच प्रदान करते हैं, जहाँ विचार-विमर्श के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस संकल्प लिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी जैसे संगठन देश की युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तराखंड की धरती पर आयोजित यह अधिवेशन युवाओं में नए उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना का संचार करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular