Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअचानक सामने आये हाथी से बचने के चक्कर मे युवक गिरा गहरी...

अचानक सामने आये हाथी से बचने के चक्कर मे युवक गिरा गहरी खाई में, SDRF ने रेस्कयू कर बचाई युवक की जान

- Advertisement -

कोटद्वार: आज दिनाँक 29 नवंबर प्रातः लगभग 3:30 बजे थाना कोटद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर से 02 किमी आगे एक व्यक्ति जंगली हाथी से बचने के प्रयास में 30 मीटर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से ASI संजय नेगी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

घायल व्यक्ति का विवरण:-
सोहन लाल, 58 वर्ष, निवासी- धाम, पट्टी- डबरालस्यू, लैंसडौन।

यह भी पढ़े: http://CM पुष्कर सिंह धामी ने थत्यूड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular