Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड84 रिक्रूट बने उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा, DIG कुमाऊं ने परेड की...

84 रिक्रूट बने उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा, DIG कुमाऊं ने परेड की ली सलामी

पिथौरागढ़: आरटीसी पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में 84 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा 9 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पिथौरागढ़ पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा परेड के मुख्य अतिथि, डीआईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत का स्वागत किया। डीआईजी कुमाऊं ने रिक्रूटों की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस के जवानों द्वारा इस दौरान बैंड की मधुर धुन बजाकर सबको आकर्षित किया। साथ ही रिक्रूटों द्वारा देश भक्ति की धुनों पर कदम-ताल का भव्य नजारा देखने को मिला।

इस मौके पर परेड का प्रदर्शन व उत्साह देखकर आम जनता की तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत द्वारा रिक्रूटों को कसम दिलाई। वहीं अंतिम पग के साथ ही 84 आरक्षी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बन गए। डीआईजी कुमाऊं द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। वहीं रिक्रूट आरक्षियों में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी जवानों द्वारा डीआईजी कुमाऊं का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान बेहतर प्रशिक्षित रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानित भी किया गया।बता दें कि पासिंग आउट परेड के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में कई दिन से तैयारियां चल रही थी। वहीं कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड को भव्य रूप से सजाया गया था।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular