Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसरकारी व निजी अस्पतालों में 2095 बेड किये आरक्षित: स्वास्थ्य मंत्री डॉ....

सरकारी व निजी अस्पतालों में 2095 बेड किये आरक्षित: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

 देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के मरीजों के लिये प्रदेशभर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मच्छदानी युक्त 2095 बेड आरक्षित किये जा चुके हैं। जबकि सभी राजकीय चिकित्सालयों में डेंगू की जांच निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों के प्रति जनजागरूकता के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के द्वारा बच्चों के लिये लिटिल चाणक्य कॉमिक्स तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य रेखीय विभाग के कार्यों एवं जिम्मेदारियों पर आधारित अन्तर्विभागीय सामन्वयिक पत्रिका प्रकाशित की है जिसका विभागीय मंत्री द्वारा विधिवत विमोचन किया गया है।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तारा आर्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज डॉ. सी.पी. भैसोड़ा, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन, डॉ. आर.के.सिंह, डॉ. पंकज सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी जनपदों के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular