Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड201 अग्निवीर भारतीय सेना की गढ़वाल राईफल्स में शामिल

201 अग्निवीर भारतीय सेना की गढ़वाल राईफल्स में शामिल

- Advertisement -

देहरादून: गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंटल केंद्र के नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र परेड ग्राउंड, लैंसडाउन में आयोजित पासिंग आउट परेड में 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के पश्चात देश सेवा के लिए तैयार 201 अग्निवीर रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ I

समीक्षा अधिकारी कमांडेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र, लैंसडाउन ने पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी ने सेना में शामिल इन अग्निवीर जवानों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने का आहवान किया I समीक्षा अधिकारी ने सभी अग्निवीर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि आप को अग्निवीर कोर्स-04 में प्रशिक्षण प्राप्त करके भारतीय सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है I

इस अवसर पर सभी अग्निवीर सैनिकों के माता-पिता एवं अभिभावकों को पासिंग आउट परेड का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया I समीक्षा अधिकारी ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीरों के साहस एवं कौशल की प्रशंसा की और इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेना में शामिल होने वाले सभी अग्निवीरों के माता-पिता तथा अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया I

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular