Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधराली आपदा में 1278 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू, 43 लापता की खोज...

धराली आपदा में 1278 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू, 43 लापता की खोज जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावितों को पाँच लाख की अनुग्रह राशि वितरण शुरू

देहरादून/उत्तरकाशी: आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने आपदा नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान धराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, बचाव एवं सर्च ऑपरेशनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रभावित परिवारों को पाँच लाख रुपये प्रति परिवार की अनुग्रह राशि का वितरण शुरू कर दिया गया है। राहत एवं पुनर्वास के लिए बेहतर पैकेज तैयार करने हेतु राजस्व सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो आज उत्तरकाशी पहुंचकर क्षति का आकलन और प्रभावितों से वार्ता करेगी।

आयुक्त ने बताया कि युद्धस्तर पर चलाए गए रेस्क्यू अभियान में अब तक 1,278 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सभी बाहरी व जरूरतमंद स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। मलवे में दबे लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भूवैज्ञानिकों की टीमें लगातार काम कर रही हैं। वर्तमान में 43 लोग लापता हैं, जिनमें 9 सेना के जवान, धराली व आसपास के 13 स्थानीय लोग, टिहरी का 1, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के 6 व्यक्ति और 24 नेपाली मजदूर शामिल हैं। नेपाली मजदूरों में से 5 से संपर्क हो चुका है, शेष की तलाश जारी है।

आयुक्त ने बताया कि हर्षिल में भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने काम शुरू कर दिया है। लिमच्यागाड़ में वैली ब्रिज का निर्माण पूर्ण कर डबरानी क्षेत्र में मशीनें पहुंचा दी गई हैं। डबरानी से सोनगाड़ के बीच क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तेजी से चल रही है और मंगलवार शाम तक संपर्क बहाल होने की उम्मीद है। पैदल मार्ग पर मेडिकल कैंप, हेल्प पोस्ट, एसडीआरएफ और वायरलेस टीम तैनात हैं। खच्चरों के जरिए गैस सिलेंडर व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रभावित गांवों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है और आपदा नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular