Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडएक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ा रही 'सोसाइटी फॉर...

एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ा रही ‘सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ संस्था

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को उत्तराखंड में ‘सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ संस्था निरंतर रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में वृहद पौधरोपण किया जा रहा है।

सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत सिंह कड़ाकोटी, सचिव श्री हरी सिंह भण्डारी, श्री अजय कृष्ण भटारा (संस्था के विधि सलाहकार) द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के अंतर्गत 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। इसके अलावा 7 बटालियन आईटीबीपी मिर्थी के साथ समन्वय करके वाहिनी के अधिकारियों, जवानों एवं “सोसाइटी फॉर इंवायरन्मेंट एंड रूरल डेवलपमेंट” के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। केन्द्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर (गढ़वाल) में भी पौधरोपण किया गया। इससे, पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अभियान में प्रतिभाग करते हुए “हॉट कालिका” मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत अब तक तेरह हजार से ज्यादा पौधों

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular