Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी, पाले से जमने लगा झील का...

उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी, पाले से जमने लगा झील का पानी, सड़कें हुई सफेद

देहरादून/मसूरी: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों दुश्वारियों को बढ़ा दिया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सुबह शाम कड़ाके की ठंड के बाद दिन में गुनगुनी धूप का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि सड़कों पर पाला पड़ने से हादसे का खतरा बना हुआ है.

पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है. दिन के समय हल्की धूप और साफ मौसम का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट से ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश न होने के कारण ठंड का असर बढ़ गया है, जो आम जनजीवन के साथ-साथ सेहत और खेती के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने के चलते मसूरी में रात के समय जमकर बर्फनुमा पाला गिर रहा है.

उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. खजान ने बताया कि दिन के समय मसूरी का मौसम नीचे के इलाकों की तुलना में काफी सुहावना है और लोग इसका आनंद ले रहे हैं. लेकिन रात के समय तापमान में भारी गिरावट हो रही है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.

वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.वहीं राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपाव, पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

 

source

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular