Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, खाते में जाएंगे इतने...

दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, खाते में जाएंगे इतने रुपए

- Advertisement -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojna) के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) देने की जगह उनके बैंक खाते में पैसे डालने पर विचार कर रही है। एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान होगा। पहली किस्त इसी दिवाली खाते में भेजने की योजना है। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज करने को कहा गया है।

सत्ताधारी दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर (LPG Cylinder)  का वादा किया था। ये होली व दिवाली पर दिए जाने हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद दो बार होली व एक बार दिवाली बीत चुकी है। मगर, इस वादे पर अभी अमल का इंतजार है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस वादे पर अमल के फॉर्मूले पर विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर (LPG Cylinder) के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। सरकार ने तय किया है कि योजना में लाभार्थियों के केवल आधार लिंक बैंक खातों में ही भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़े: http://DM रीना जोशी ने नगर पालिका पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत स्थित वरदानी पार्क के सौंदर्यीकरण किये जाने को लेकर पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular