Saturday, October 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रापर्टी विवाद में महिला की हत्या, सास-ननद समेत चार गिरफ्तार

प्रापर्टी विवाद में महिला की हत्या, सास-ननद समेत चार गिरफ्तार

फतेहपुर: जिले में गुरुवार को पुलिस ने महिला की हत्या (Murder) में सास, ननद सहित चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पुरानी गुड़ाही मंडी में विगत एक मई की रात्रि महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतका की सास, ननद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने कबूल किया कि प्रापर्टी को लेकर उन्होंने बहू हेमू को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पुरानी गुड़ाही मंडी के समीप रहने वाली हेमू केशरवानी पत्नी स्व. मनोज केशरवानी का हत्यायुक्त शव एक मई को घर की सीढ़ियों में पड़ा मिला था। इस घटना का चश्मदीद गवाह उसका मूकबधिर बेटा था। जो बेहद सहमा हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्याकांड में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई थी।

जांच के दौरान हत्या में मृतका की सास शांती देवी निवासी जीटी रोड पुरानी गुढ़ाई मंडी खागा, ननद बीना केशरवानी पत्नी सुभाष चंद्र केशरवानी, उसका पति सुभाष चंद्र केशरवानी निवासी जमुना नगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज व दुर्गा प्रसाद उर्फ छेद्दू सोनी निवासी कमलानगर कस्बा खागा को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि महिला हेमू केशरवानी की हत्या में शामिल उसकी सास, ननद, ननद के पति व एक अन्य दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़े: http://मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular