लखनऊ: आईपीएल 2025 धीरे धारी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. क्योंकि अब सभी टीमों के लीग के एक एक ही मैच बचे हैं. वहीं आरसीबी का भी आखिरी लीग मैच लखनऊ में है. जबकि उनका एक मैच बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया गया था. इस तरह से वो दो मैच लगातार लखनऊ में खेलेंगे.
पहला मैच 23 मई को हैदराबाद से खेला था, जिसमें आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. अब उनका लखनऊ में दूसरा मैच मेजबान टीम से 27 मई को है. जिसमें अभी दो दिन का समय है. वक्त का सही लाभ उठाते हुए टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अयोध्या में भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं.
विराट कोहली पत्नी संग पहुंचे अयोध्या
रविवार, 25 मई को विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने राम जन्म भूमि मंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. जिसके बाद हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से मुलाकात की है. वहीं हनुमानगढी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को दर्शन पूजन कराया है. उनके पूजा अर्चना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनको मंदिर के पुजारी फूल माला पहनाते और टीका लगाते हुए देखे जा सकते हैं.