Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनगर विकास मंत्री ने लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का औचक निरीक्षण...

नगर विकास मंत्री ने लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया

लखनऊ: जानकीपुरम बाढ़ पम्पिंग स्टेशन, जानकीपुरम के सहारा स्टेट टर्न, लखनऊ पब्लिक कालेज, टेढ़ी पुलिया आदि क्षेत्रों का किया गया स्थलीय निरीक्षण । बाढ़ पम्पिंग स्टेशन बनने से इस क्षेत्र की बीस हजार आबादी को जलभराव की परेशानी से मिली राहत । मंत्री ने नाले की मरम्मत और चौड़ीकरण हेतु तथा पीडब्ल्यूडी की सड़क के नीचे जल निकासी के लिए पुलिया बनाने के लिए दो करोड़ रूपये आज स्थल पर ही अतिरिक्त मंजूर किये ।

पिछले वर्ष यहां के जलभराव को समाप्त करने के लिए 05 करोड़ रूपये की लागत से चार पम्प स्थापित किए गए ।  भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी निकायों को सतर्क एवं सजग रहकर युद्धस्तर पर समाधान करने के दिए निर्देश ।

यह भी पढ़े:वन अर्थ-वन फैमली-वन फ्यूचर भाव की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी G20 समिट: CM योगी

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular