Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के नए BJP चीफ की ताजपोशी; पंकज चौधरी बोले- मुझे रूल...

यूपी के नए BJP चीफ की ताजपोशी; पंकज चौधरी बोले- मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है, सभी को साथ लेकर चलना है

- Advertisement -

लखनऊ : यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की आज ताजपोशी की गई. उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे. शनिवार को ही यूपी बीजेपी को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया था. इसके बाद रविवार को इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी गई. शहर के आशियाना में स्थित राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम हुआ.

प्रदेश अध्यक्ष बोले- कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपके लिए लड़ूंगा, आपकी आवाज सुनूंगा क्योंकि हमारे लिए कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी है. मेरे लिए नेतृत्व के मायने हैं बड़प्पन के साथ सबकी बात सुनना, आदेश देना नहीं. मुझे रूल नहीं करना है बल्कि रोल अदा करना है. मुझे सभी को साथ लेकर चलना है. संगठन, संपर्क संवाद और समन्वय के साथ काम करना है. कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है. यहां पर बैठा हुआ हर पदाधिकारी भूतपूर्व हो सकता है लेकिन एक कार्यकर्ता ही है, जो कभी भूतपूर्व नहीं होता. असली ताकत कार्यकर्ता में ही होती है.

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उन्होंने इस तरह से बदल दिया है कि अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के नाते मैं देश के किसी हिस्से या फिर विश्व के किसी देश में जाता हूं तो वहां पर उत्तर प्रदेश की बात करता हूं तो बहुत सम्मान मिलता है. एसआईआर के लिए मुख्यमंत्री ने जिस विषय को रखा है मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह बूथ पर जाकर इस प्रक्रिया को पूर्ण कराएं.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular