Saturday, October 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी को जल्द मिलेगा एक और एम्स, आम बजट में मिलेगी नई...

यूपी को जल्द मिलेगा एक और एम्स, आम बजट में मिलेगी नई IIT-IIM और AIIMS की सौगात

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश को फरवरी में आने वाले आम बजट में कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। संभावना है कि फरवरी में पेश होने वाले बजट में उत्तर प्रदेश को एक और नए एम्स, (AIIMS) आईआईएम और आईआईटी की सौगात मिल जाए। यूपी में गोरखपुर एम्स का तोहफा पहले ही मिल चुका है। इसके अलावा कानपुर में आईआईटी है। लखनऊ में बिजनेस मैनेजमेंट का प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम है। पूर्वांचल में गोरखपुर एम्स पहले ही है, बजट में घोषणा हुई तो पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार का ये यूपी को एक और बड़ा तोहफा होगा।

ऐसे में अवध क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ, रुहेलखंड में बरेली जैसे शहर, तराई क्षेत्र में पीलीभीत-आंवला लखीमपुर खीरी में नया एम्स (AIIMS) खोलने की घोषणा हो सकती है। दिल्ली में एम्स होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एम्स की संभावना कम है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। फरवरी में पेश किया जाने वाले बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। सरकार ऐसे में कई लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान आम बजट में कर सकती है। सरकार का वैसे तो इरादा यूपी के हर जिले में जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज या एम्स जैसे स्तर पर अपग्रेड करने का है, लेकिन फिलहाल भौगोलिक दूरी के लिहाज से अलग-अलग क्षेत्रों में एम्स की स्थापना की जा सकती है।

यह भी पढ़े: http://जोशीमठ आपदा मे अपनाई जायेगी अब तक की सबसे बेहतर विस्थापन प्रक्रिया: महेंद्र भट्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular