Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी सरकार ने 10 जिलों के डीएम समेत 14 IAS अधिकारियों का...

यूपी सरकार ने 10 जिलों के डीएम समेत 14 IAS अधिकारियों का किया तबादला

लखनऊ:  में फेरबदल किया। आधिकारिक आदेश के अनुसार हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त और गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई के डीएम के पद पर तबादला किया गया है।

 

हरदोई के जिलाधिकारी (IAS) अविनाश सिंह को अब बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है, जबकि संत कबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है और मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को आगरा जिले का डीएम बनाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है। पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम बनाया गया है जबकि मिर्जापुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को अब संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है। राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को भी आवास आयुक्त तथा आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण का पदभार दिया गया है।

यह भी पढ़े: http://CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular