Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउन्नाव पुलिस लाइन को ISO सर्टिफिकेट, बेहतर व्यवस्था और नागरिक सुविधा के...

उन्नाव पुलिस लाइन को ISO सर्टिफिकेट, बेहतर व्यवस्था और नागरिक सुविधा के लिए मिला सम्मान, आईजी बोले- एक मानसिकता का बदलाव –

उन्नाव : उन्नाव पुलिस लाइन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम करने के लिए ISO सर्टिफिकेट मिला है. यह उपलब्धि प्रशासनिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, नागरिक सुविधा और रिकॉर्ड प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए दी गई है.

लखनऊ रेंज के पहले पुलिस लाइन के रूप में ISO सर्टिफाइड होने का गौरव पाने वाली उन्नाव पुलिस लाइन अब प्रदेश में एक मॉडल पुलिस परिसर के रूप में पहचानी जाएगी. इस उपलब्धि को औपचारिक रूप से चिन्हित करते हुए लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने संयुक्त रूप से यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया.

क्या है ISO प्रमाणन और क्यों है खास : ISO 9001:2015 एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली है, जो किसी भी संगठन की कार्यक्षमता, संसाधन प्रबंधन, सेवा वितरण और निरंतर सुधार को मापती है. यह प्रमाणन दर्शाता है कि संबंधित संस्था तय मानकों के अनुरूप समयबद्ध, जवाबदेह और नागरिक-केंद्रित सेवाएं दे रही है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस परिसर : उन्नाव पुलिस लाइन को ISO सर्टिफिकेशन दिलाने के पीछे प्रशासनिक पारदर्शिता और नवाचार की दिशा में किए गए अनेक प्रयास हैं. इनमें शामिल हैं-

  • डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली
  • पर्यावरण अनुकूल परिसर और हरित क्षेत्र
  • अत्याधुनिक प्रशिक्षण कक्ष और रिक्रूट हॉल
  • महिला कर्मियों के लिए अलग सुविधाएं
  • शिकायत निवारण तंत्र और रियल टाइम मॉनिटरिंग
  • फायर सेफ्टी, साफ-सफाई और आपदा प्रबंधन के विशेष इंतजाम

उन्नाव पुलिस लाइन सिर्फ एक प्रशासनिक भवन नहीं : एसपी दीपक भूकर ने बताया, हमने प्रयास किया कि उन्नाव पुलिस लाइन को केवल एक प्रशासनिक भवन न मानकर एक ऐसा केंद्र बनाया जाए जो अनुशासन, सेवा और तकनीकी दक्षता का प्रतीक हो. ISO प्रमाणन उसी दिशा में एक कदम है.

आईजी ने की सराहना : वहीं आईजी तरुण गाबा ने उन्नाव पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि पुलिस विभाग भी वैश्विक मानकों के अनुरूप अपने कामकाज में सुधार कर सकता है. यह प्रमाणन सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि एक मानसिकता का बदलाव है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular