Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्योग संवाद 2025: ODOP में मिलेंगे प्रदेश के सभी स्वाद; अब जिले...

उद्योग संवाद 2025: ODOP में मिलेंगे प्रदेश के सभी स्वाद; अब जिले ही नहीं तहसील के उत्पाद को भी मिलेगा मौका

आगरा: आगरा में बुधवार को आयोजित उद्योग संवाद एमएसएमई पावर टॉक 2025 में यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने योगी सरकार की योजनाएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एक जिला, एक उत्पाद योजना का अब और अधिक विस्तार हो रहा है. आने वाले समय में केवल जिले ही नहीं, बल्कि तहसील स्तर के विशिष्ट उत्पादों को भी पहचान दिलाई जाएगी.

एक जिले में एक से अधिक उत्पाद ओडीओपी में शामिल होंगे: अब एक जिले में एक से अधिक उत्पाद भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे. इससे प्रदेश के सभी स्वॉद और विशिष्टताएं वैश्विक मंच पर उभर सकेंगी. मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आगरा के उद्योगों को टीटीजेड में राहत मिलेगी. सरकार सुप्रीम कोर्ट में सही पैरवी की जाएगी. इससे आगरा के उद्योगों को विकास का अवसर मिल सके.

Photo Credit: ETV Bharat

उद्योग संघों के प्रतिनिधि प्रोग्राम में हुए शामिल: औद्योगिक पार्कों की स्थापना को बढ़ावा देने के साथ ही स्टांप ड्यूटी में सौ फीसदी तक छूट दी जाएगी. जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती एवं चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से आगरा में उद्योग संवाद एमएसएमई पॉवर टॉक 2025 का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस के उद्यमियों, विशेषज्ञों एवं उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने की कोशिश: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान ने उद्यमियों से संवाद किया. पहले उद्यमियों ने अपनी समस्याएं और जरूरी संसाधन की बात रखी. मंत्री राकेश सचान ने उनको हर समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया.

साथ ही उद्यमियों से कहा कि वह चर्चा के लिए लखनऊ मिलने आ सकते हैं. सरकार पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत है. हमारा प्रदेश किसी भी तरीके से उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने में कमतर नहीं है, किंतु सरकार का यह सपना बिना एमएसएमई उद्यमियों के सहयोग के पूरा नहीं होगा.

सीएम स्वरोजगार योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला: सरकार एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम नीतियां बना रही है. सीएम स्वरोजगार योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. इतना ही नहीं 18 करोड़ तक की सहायता भी स्टार्टअप के लिए प्रदान की गई है. स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 25% कैपिटल सब्सिडी और 50% ब्याज में छूट तक दे रही है.

Photo Credit: ETV Bharat

अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा और आगरा की बारी है. इसलिए, इस वित्तीय बजट में 50,000 करोड़ से अधिक मथुरा के विकास के लिए घोषित किया गया.

इससे चरणबाद तरीके से मथुरा का विकास किया जा रहा है. कुछ ही समय में मथुरा ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे विश्व में एक आदर्श पर्यटन नगरी बनकर उभरेगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन का हब बनकर उभर रहा है.

सीधा संवाद बनेगा आगरा के उद्योग विकास का माध्यम: कार्यक्रम संयोजक ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि उद्यमियों का एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के साथ सीधा संवाद आगरा के उद्योग विकास के लिए एक बड़ा माध्यम बनेगा. उद्यमियों की समस्याओं को मंत्री ने न सिर्फ सुना बल्कि समाधान का सशक्त माध्यम भी बताया है.

इन संस्थाओं की रही भागीदारी: उद्योग संवाद कार्यक्रम में गारमेंट एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, आगरा जरदोजी डेवलपमेंट एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह पेठा कुटीर उद्योग, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, आगरा शू मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, आगरा व्यापार मंडल, ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट एसोसिएशन, हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन, फेडरेशन ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर सहित आगरा की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही.

Photo Credit: ETV Bharat

ये उद्यमी लीजेंड अवार्ड 2025 से सम्मानित: कार्यक्रम में ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट एसोसिएशन को एमएसएमई विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा आरपी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, अरज ड्राई फ्रूट्स, काईला इंस्ट्रूमेंटेशन, आरआरआर इंफ्रा डेवलपर, बालाजी प्रॉपर्टीज, पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स घी शिकोहाबाद, चौबे जी एंड संस, धीर फूड इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड, अग्रवाल क्रोकरी एंड कैटरर्स, एमजी इंडस्ट्रीज, कपूर इंडस्ट्रीज, बालाजी ओवरसीज के प्रतिनिधियों को लीजेंड अवार्ड 2025 से कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.

ओडीओपी में शामिल करें ब्रश एंव प्लास्टिक इंडस्ट्री: ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स एसोएिसशन के अध्यक्ष अमित मोरियानी ने कहा कि आगरा में ब्रश एवं प्लास्टिक इंडस्ट्री करीब 60 वर्ष पुरानी इंडस्ट्री है, किंतु विडंबना यह है कि इस इंडस्ट्री को ना तो जमीन आवंटित आज तक हुई है. दूसरा यह बहुत ही असंगठित तरीके से का करने के लिए मजबूर है.

बिजनौर में सिर्फ पेंटिंग ब्रश बनता है. उसे ओडीओपी में शामिल किया गया है, जबकि आगरा में 100 से अधिक तरह के ब्रश बनते हैं. हमें जीएसटी में छूट मिले और जमीन आवंटन हो. इसके साथ ही ओडीओपी में आगरा की ब्रश एंव प्लास्टिक इंडस्ट्री शामिल की जाए.

चांदी पायल उद्योग ओडीओपी में करें शामिल: आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि एशिया में आगरा चांदी पायल उद्योग का हब है. आगरा की बात करें तो 2199 पंजीकृत इकाइयां हैं. इनमें 4 से 5 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है.

ओडीओपी में चांदी पायल उद्योग शामिल किया जाए. इसके साथ ही आगरा में अभी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए कोई केंद्र नहीं हैं. आगरा में प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. इसके साथ ही कॉमन फैसिलिटी सेंटर बने. चांदी पायल उद्योग का क्लस्टर बेहद जरूरी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular