Monday, September 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशटूरिज्म को बढ़ावा देने की लिए यूपी के इस जिले में बन...

टूरिज्म को बढ़ावा देने की लिए यूपी के इस जिले में बन रहा प्रदेश का पहला ग्लास का ब्रिज, स्‍काईवॉक कर सकेंगे पर्यटक

लखनऊ: धार्मिक नगरी चित्रकूट में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में यूपी सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने की सौगात देने के बाद योगी सरकार धर्म नगरी में प्रदेश का पहला कांच का पुल (Glass Bridge) बनाने जा रही है। सरकार ने इसके लिए मास्‍टर प्‍लान तैयार कर लिया है। दरअसल, मानिकपुर ब्लॉक में मारकुंडी वन रेंज के टिकरिया गांव के पास तुलसी जल प्रपात में प्रदेश का पहला कांच का पुल बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। इसके लिए मास्‍टर प्‍लान तैयार किया जा रहा है। वन रेंजर मारकुंडी अनुज हनुमंत ने बताया कि  ग्लास ब्रिज बनने के मास्टर प्लान को लेकर प्राकृतिक झरने को देखने पहुंचे टूरिस्ट के साथ ही स्थानीय लोग काफी उत्‍साहित हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि कुछ साल पहले जिला प्रशासन की पहल से यह वाटरफॉल अस्तित्व में आया और कुड़ी कहलाने वाले इस प्राकृतिक झरने का नाम सबरी जल प्रपात कर दिया गया। इस दौरान करीब 40 लाख रुपये से इसका सौंदर्यीकरण किया गया। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया गया।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular