Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहंत हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

महंत हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थाना मिश्रिख क्षेत्र अंतर्गत होली परिक्रमा में शामिल होने आए हरदोई जिले के महंत की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने आज आरोपी महिला एवं उसके पुत्र को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन रंजन ने इस संबंध मे रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिश्रिख होली परिक्रमा मेले में गिरधरपुर उमरारी जिला हरदोई के मनीराम महंत परिक्रमा करने आए थे। यह तंत्र मंत्र एवं झाड़ फूंक का भी काम करते थे ।

महंत, गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय छंगालाल निवासी ग्राम फूलपुर के वहां होली पंचकोशी परिक्रमा करने के बाद विश्राम के लिए गए थे जहां पर उनकी बांका एवं हसिया से गंगा देवी ने हत्या (Murder) कर दी और उसके लड़के सोनू ने बैट्री रिक्शा पर शव को लादकर रूपपुर पुलिया के पास फेंक दिया था।

इसमें गंगा देवी और सोनू को यह लग रहा था कि यह दोनों तंत्र-मंत्र की शक्ति के कारण भाग गई है जिससे कि वह गांव में अपने को अपमानित महसूस करते थे। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular