Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचिनहट थाना क्षेत्र के कमता चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य नाबालिग युवक...

चिनहट थाना क्षेत्र के कमता चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य नाबालिग युवक को ढूंढ कर परिवार के हवाले किया

लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के कमता चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य नाबालिग युवक को ढूंढ कर परिवार के हवाले किया। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र गुलजार कॉलोनी कमता निवासी तौशीफ अब्बास रिजवी पुत्र जमीर हैदर 4 अगस्त को घर से बिना बताए आनंद विहार गाजियाबाद चला गया था। जिसकी सूचना पास के ही चौकी में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद तेजतर्रार उप निरीक्षक रणविजय सिंह जो कि लगातार क्राइम पर अपराध पर काम करने वाले सब इंस्पेक्टर हैं लगातार पता कर रहे थे लड़का कहां गया।

आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई और आज अट्ठारह अगस्त को सकुशल गाजियाबाद से लड़के को लाकर परिवार के हवाले सुपुर्द कर दिया गया। लड़का मिलते ही परिवार जनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली सभी ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और कमता चौकी प्रभारी रणविजय सिंह का दिल से शुक्रिया अदा किया। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ,एडीसीपी सय्यद अली अब्बास का सख्त दिशा निर्देश है कि कोई भी सूचना आए उस पर सख्ती से काम करना है। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए जनता को हर पल सुरक्षा का अहसास कराना लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का कर्तव्य है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular