Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने की SDM से की...

लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों ने की SDM से की अभद्रता, प्रसाद न लेने पर मारपीट पर हुए आमदा

लखनऊ: बक्शी का तालाब क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर के बाहर प्रसाद बेच रहे दुकानदारों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. इस बार कोई आम आदमी नहीं बल्कि मलिहाबाद तहसील की एसडीएम के साथ गुंडई की. पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बक्शी का तालब थाना क्षेत्र स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मलिहाबाद के एसडीएम अंकित कुमार शनिवार को दर्शन करने गए थे. मंदिर परिसर में जैसे ही एसडीएम की सरकारी गाड़ी रुकी, वहां मौजूद दुकानदार राजनाथ ने ड्राइवर के पास आया और प्रसाद लेने की बात कही. ड्राइवर प्रसाद लेने से मना किया तो दो-तीन दुकानदार और आ गए और ड्राइवर से बहस करने लगे. विवाद बढ़ता देख एसडीएम कार से उतरे और समझाने लगे.लेकिन दुकानदार उल्टा उनसे अभद्रता करने लगे. बात इतनी बढी की मारपीट तक नौबत आ गई. मामला गंभीर होते देख एसडीएम अंकित कुमार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीएम से अभद्रता कर रहे दुकानदार राजनाथ सिंह, दुर्गेश मिश्रा, रुपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

बक्शी का तलब थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम से अभद्रता करने करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि परिचय देने पर भी दुकानदार अभद्रता कर रहा थे. समझाने पर भी नहीं माने तो बीकेटी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी.

प्रसाद न लेने पर भक्तों को बेल्ट से की थी पिटाई
चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में ही प्रसाद न लेने पर अलीगंज थाना क्षेत्र से आए पीयूष शर्मा और रंजीत कश्यप और उनकी बहन और छोटे भाइयों की दुकानदारों ने लाठी डंडा और बेल्ट से पिटाई कर दी थी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद दुकानदारों ने माफी भी मांगी थी साथ ही आने वाले भक्तों को फूल देकर उनका स्वागत भी किया था.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular