Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में राजनाथ सिंह बोले- कुर्सी सेवा की चौकी है, सत्ता भोगने...

लखनऊ में राजनाथ सिंह बोले- कुर्सी सेवा की चौकी है, सत्ता भोगने की नहीं

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ के मध्य विधानसभा के रामलीला ग्राउंड स्थित मानस भवन में प्रबुद्ध जनों और मंडल कार्यकर्ताओं संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस कुर्सी पर वे बैठे हैं, वह सत्ता का सुख भोगने वाली नहीं, बल्कि सेवा की चौकी है. सभी इसी भावना के साथ काम करें.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी: राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पसीना बहाकर पार्टी की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं. इसलिए मैं आपका सम्मान करता हूं. आप जैसे कार्यकर्ता पार्टी की नींव का पत्थर हैं. कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा पार्टी भारत ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है.

उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि जब कार्यकर्ता उनके पास जाएं तो उनका पूरा सम्मान करें. क्योंकि मान-सम्मान से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि दिल्ली आकर उन्हें सम्मान और समय नहीं मिला. कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही प्रदेश और केंद्र में सरकार बनी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिष्ठा बढ़ी है और देश के प्रति लोगों की धारणा व विचारधारा बदल चुकी है. देश आज 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोगों से बात करते हुए

कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश: संवाद के दौरान राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे जिस जनता से वोट मांगते हैं, उनके साथ संपर्क और संवाद स्थापित करते हैं या नहीं. उन्होंने सभी को अपने वार्ड और मोहल्ले में विनम्रता और शालीनता के साथ मिलने का निर्देश भी दिया. क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की आवश्यकता पूछने पर सभी ने एकमत से कहा कि उनकी कृपा से एक-एक गली पक्की बन चुकी है और शहर में अनेक ओवरब्रिज बनने से जाम से मुक्ति मिली है. जिससे समय और ईंधन की बचत भी होती है.

कार्यक्रम में उपस्थित अतुल दीक्षित ने अमीनाबाद पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग मालिक द्वारा खाली कराए जाने के कारण उसे न्यू हैदराबाद शिफ्ट किए जाने से क्षेत्रीय निवासियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. अमीनाबाद में दोबारा पोस्ट ऑफिस खोले जाने की मांग की.

भाजपा सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूटपाट से मिली निजात: अमरनाथ अग्रवाल ने व्यापारियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूटपाट से व्यापारियों को निजात मिली है. जिसके लिए वे आभारी हैं. सचिन कंछल ने लखनऊ में बन रही आईटी सिटी में बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया. हरिलाल धानुक ने धानुक समाज के श्मशान घाट के जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की, जिसको रक्षा मंत्री के निर्देश पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कराने का आश्वासन दिया.

संवाद कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सदस्य विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, चौक पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों व डॉक्टरों से मिलकर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की. रक्षा मंत्री पार्षद नागेंद्र सिंह के आवास भी गए और हाल ही में उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.

राजनाथ सिंह ने बड़ी काली जी मंदिर में पूजा-अर्चना की: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ के चौक स्थित प्राचीन बड़ी काली जी मंदिर में नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मां काली के समक्ष शीश नवाकर पूजा-अर्चना की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. घंटे-घड़ियाल, शंखनाद और पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया. राजनाथ सिंह ने कहा कि वे सर्वप्रथम बड़ी काली जी मंदिर में विराजमान मां काली के चरणों में शीश झुकाकर उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके आशीर्वाद से केवल चौक और लखनऊ का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत का विकास हो रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular