वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को आ सकते हैं. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. बनारस शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सेवापुरी क्षेत्र में जनसभा की तैयारी भी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के साथ ही जगह का निर्धारण करके परियोजनाएं जिनका लोकार्पण और शिलान्यास होना है उसकी सूची पीएमओ को भेजी जा चुकी है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 1000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं.
पीएम मोदी की ओर से दिए जाने वाले सौगातों में अधिकांश नगर निगम के बड़े प्रोजेक्ट हैं जो आने वाले समय में बनारस के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है नगर निगम का वह मिनी सदन जो लंबे वक्त से इधर-उधर संचालित हो रहा है. नगर निगम की प्रस्तावि नई बिल्डिंग मंदिर नुमा आकृति में तैयार कराई जाएगी जो भगवान भोलेनाथ को समर्पित होगी. 70000 स्क्वायर फीट में बनने वाली इस बिल्डिंग में नगर निगम के सारे दफ्तर मौजूद रहेंगे, ताकि काशी के निवासियों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी का मिनी सदन बनने के बाद 300 पार्षदों की स्ट्रेंथ के साथ यह प्रदेश का सबसे बड़ा मिनी सदन कहलाएगा.
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों नगर निगम के प्रोजेक्ट की शुरूआत किया जाना गर्व की बात है, नगर निगम इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. इस क्रम में निगम प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित व आधारशिला कराने के लिए परियोजनाएं की प्रस्तावित सूची तैयार कर चुका है. निगम कुल 198.33 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शामिल करने पर विचार कर रहा है. इसमें 195.17 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला व 3.16 करोड़ रुपये की लागत से दो परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. इसमें बड़ा प्रोजेक्ट 97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक जी-प्लस फोर कार्यालय सदन भवन के निर्माण शामिल है. जिसको जरुरत पड़ने पर इसे सात मंजिला बनाया जा सकता है.
जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अत्याधुनिक सदन भवन में अंडरगाउंड पार्किंग, दो-दो लिफ्ट, कैंटीन, बैंक, पोस्ट आफिस, पुलिस चौकी, सभाकक्ष, पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए जाएंगे. इसके भू-तल पर 300 लोगों के लिए बहुउद्देश्यीय हाल, कैंटीन, बैंक, पोस्ट आफिस, पुलिस चौकी, लिपिकों के लिए 11 कक्ष, अधिकारियों के लिए पांच कक्ष होगा. वहीं सदन भवन का हाल प्रथम तल पर होगा. इसमें करीब 180 लोगों की बैठने की क्षमता होगी. द्वितीय तल पर महापौर कार्यालय, सचिव का कार्यालय, पार्षदों के बैठने के लिए 100 कक्ष, तृतीय तल पर एक मीटिंग कक्ष, चतुर्थ तल पर एक बड़ा कान्फ्रेंस हॉल होगा
शिलान्यास के लिए प्रस्तावित योजनाएं
97 करोड़ रुपये की लागत से नए नगर निगम व सदन भवन
40.52 करोड़ रुपये की लागत से सिगरा स्टेडियम के पास अंडरग्राउंड पार्किंग व मार्केट कॉम्प्लेक्स व होटल
34 कराेड़ रुपये की लागत से कबीरचौरा रोड (सेनपुरा) स्थित पशु चिकित्सालय परिसर अंडरग्राउंड पार्किंग व कमर्शियल भवन
2.07 करोड़ रुपये की लागत से बड़ालालपुर (टीएफसी के पास) में सीनियर केयर सेंटर
सुजाबाद के डोमरी में 351 बीघा में वनक्षेत्र
2.94 करोड़ रुपये की लागत से सारंग तालाब क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर अर्बन फारेस्ट पार्क
15 करोड़ रुपये की लागत से असी घाट पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग
2.14 करोड़ रुपये की लागत से असी घाट पर फूड स्ट्रीट व प्लाजा
1.50 करोड़ रुपये की लागत से शहीद उद्यान, सिगरा में डिजिटल लाइब्रेरी
करीब 21 करोड़ की लागत से तीन कमर्शियल भवन
लोकार्पण के लिए प्रस्तावित योजनाएं
1.82 करोड़ रुपये की लागत से लालपुर-ऐढ़े में एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर
1.34 करोड़ रुपये की लागत से पिसौर में कल्याण मंडप