Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेल का टैंकर पलटने से लगी आग

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेल का टैंकर पलटने से लगी आग

कन्नौज: जिले में मंगलवार के राजस्थान से बिहार के दरभंगा जा रहा तेल का टैंकर (Oil Tanker ) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया और उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिन्हें यूपीडा कर्मियों ने निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। आज सुबह ठठिया क्षेत्र में निर्माणाधीन इत्र पार्क के करीब यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक (Oil Tanker ) राजस्थान से दरभंगा फॉर्च्यून रिफाइंड आयल लादकर जा रहा था। जैसे ही वह ठठिया थाना क्षेत्र (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे) के इत्र पार्क के पास पहुंचा, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे से उसमें आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक सवार दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटने से करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के 219 लाभार्थियों के खातों में 3 करोड़ 72 लाख की धनराशि की डिजिटली ट्रांसफर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular