Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब गोरखपुर से लखनऊ का सफर 3.30 घंटे में होगा पूरा, CM...

अब गोरखपुर से लखनऊ का सफर 3.30 घंटे में होगा पूरा, CM इस दिन करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

गोरखपुरः गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 17 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने जा रहा है. बहुत दिनों से इसके उद्घाटन की चल रही चर्चा पर विराम भी लग जाएगा. सीएम इस दिन एक्सप्रेसवे के दो किनारो पर दो सभाओं के माध्यम से इसकी उपयोगिता लोगों तक पहुंचाएंगे.

सीएम मीडिया सेल के माध्यम से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क बनाना कठिन था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच चार जिलों से गुजरेगा लेकिन, इसकी कनेक्टिविटी से राजधानी लखनऊ की राह और भी आसान हो जाएगी.

चार जिलों को जोड़ेगा लिंक एक्सप्रेसवेः सीएम मीडिया सेल के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक तेज और सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो जाएगी. यह यूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की फ्लैगशिप परियोजना है. 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) है. इससे गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं. साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा.

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular