Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNBRI का हेरिटेज ट्री गार्डन प्रोग्राम : तमिलनाडु से वल्लुवर का पीपल,...

NBRI का हेरिटेज ट्री गार्डन प्रोग्राम : तमिलनाडु से वल्लुवर का पीपल, आंध्र प्रदेश से आएगा अल्लूरी

लखनऊ : लखनऊ स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनपीआरआई) ने ‘हेरिटेज ट्री गार्डन’ को दो भागों उत्तर भारत और दक्षिण भारत ट्रैक में विभाजित करने की योजना बनाई है. इस कदम के तहत अब देश के कोने-कोने से इतिहास के साक्षी रहे वृक्षों को एक ही स्थान पर कर जीवित दस्तावेज के रूप में सहेजा जाएगा.

एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत शासनी ने बताया कि हम इतिहास को जीवित रखना चाहते हैं. जब कोई बच्चा या शोधार्थी इन वृक्षों के नीचे खड़ा होगा तो वह सिर्फ पेड़ ही नहीं देखेगा, वह अपने अतीत को भी महसूस करेगा. एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने उत्तर भारत से जुड़े पहले चरण में कई ऐसे पेड़ों को संरक्षित किया है जो आजादी के आंदोलन, धार्मिक आस्था व ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े रहे.

 

इसी कड़ी में अगला चरम दक्षिण भारत की और बढ़ रहा है. दक्षिण भारत ट्रैक के लिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों के ऐसे पेड़ विकसित किए जा रहे हैं जो सामाजिक आंदोलनों, स्वतंत्रता संग्राम व पौराणिक धरोहरों से जुड़े रहे हैं. इनमें तमिलनाडु से वल्लुवर का पीपल, आंध प्रदेश से अल्लूरी सोखराम राजू को स्मृति में मौजूद बरगद, कर्नाटक से क्रांतिकारियों की बैठकों के गवाह नीम और केरल से वे वृक्ष जो ब्रिटिश काल में गुप्त सभाओं के स्थंभ माने जाते थे.

वैज्ञानिक जुटा चुके 20 सैंपल, बाकी पर काम जारी : डॉ. अजीत शासनी ने बताया कि दक्षिण भारत के इन वृक्षों के पातन और संरक्षण के लिए वैज्ञानिकों को कई टीमें अलग अलग राज्यों में शोध कार्य कर रही हैं. अब तक लगभग 20 पेड़ों के सैंपल (जड़, काटिंग, बोज) जुटाए जा चुके हैं. शेष पर काम चल रहा है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular