लखनऊ: काकोरी कोतवाली क्षेत्र में आउटर रिंग रोड की आड़ में परमिशन से अधिक कलियां खेड़ा गांव में कर रहे खनन। खनन कर मिट्टी बड़े पैमाने पर महंगे दामों पर बाहर बेच रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा विरोध। वहीं स्थानीय पुलिस से लेकर स्थानीय तहसील सरोजनीनगर नगर में कई बार की जा चुकी खनन माफियाओं के खिलाफ शिकायत । शिकायत बावजूद भी नहीं होती कोई कार्रवाई । स्थानीय लोगों का आरोप तहसील से लेकर पुलिस तक सब सभी को मैनेज कर खनन माफिया कर रहे अवैध खनन । जिससे नहीं होती कोई कार्रवाई खनन माफियाओं के हौसले बुलंद । शनिवार को स्थानीय लोगों के द्वारा हो रहे खनन पर मौके पर पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन । खनन माफियाओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी खनन से मौके से भाग कर हुए फरार। आनन-फानन कई डंपर भी मौके से लेकर भाग निकले
यह भी पढ़े: http://डॉक्टरों की लापरवाही से गई महिला की जान, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा स्पंज का टुकड़ा