Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान; सीएम योगी बोले- 8 वर्षों में यूपी में...

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान; सीएम योगी बोले- 8 वर्षों में यूपी में स्कूली शिक्षा की बदली तस्वीर और तकदीर

- Advertisement -

लखनऊ/फर्रुखाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में केंद्र और राज्य बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से नवाजा

‘जोरों पर था ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा’ : इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की स्कूली शिक्षा की तस्वीर और तकदीर पूरी तरह बदल गई है. 2017 से पहले बेसिक शिक्षा बंद होने की कगार पर थी और माध्यमिक शिक्षा नकल का अड्डा बन चुकी थी. आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से भारत का ग्रोथ इंजन बन गया है. सीएम योगी ने कहा कि पहले नकल और ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा जोरों पर था.

‘सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है परीक्षा’ : उन्होंने कहा कि बाहरी छात्र केवल फॉर्म भरते थे और कोई दूसरा उनकी जगह परीक्षा देता था. डबल इंजन की सरकार ने इन अनियमितताओं पर रोक लगाकर पारदर्शी और निष्पक्ष व्यवस्था लागू की. अब परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 13-14 दिनों में पूरी हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि आठ लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी गई है. 15 जून को 60,244 पुलिस कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिसमें 12 हजार से अधिक बेटियां शामिल हैं.

मेरिट में आए विद्यार्थियों को दिए गए मेडल : उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखें. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को टोकें और उनकी शिकायत करें. उन्होंने कहा कि जो नुकसान करता है, उसकी वसूली हम कर लेंगे. सीएम ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि बालिकाएं बालकों से अधिक मेहनत करती हैं. मेरिट में आए छात्रों को एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गए. जनपद स्तर पर मेधावियों को 21 हजार रुपये और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए.

‘363 खिलाड़ियों ने 179 पदक जीते’ : उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी यूपी के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में 363 खिलाड़ियों ने 179 पदक जीते, जिनमें 51 स्वर्ण, 46 रजत और 82 कांस्य पदक शामिल हैं. स्वर्ण पदक विजेताओं को 75,000 रुपये, रजत पदक विजेताओं को 50,000 रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 30,000 रुपये दिए गए. सीएम ने 122 करोड़ रुपये की लागत से माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, निदेशालय और चंदौली, भदोही, मलिहाबाद में राजकीय विद्यालयों का शिलान्यास किया.

162 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी लैब : उन्होंने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसे बढ़ावा देना जरूरी है. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ड्रीम लैब्स स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया. यह लैब्स 162 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी, जो छात्रों को स्किल डेवलपमेंट का अवसर देंगी. इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी वर्चुअली शामिल हुईं.

फर्रुखाबाद में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित : फतेहगढ़ कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में शामिल टॉप 10 छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष और डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular