Monday, November 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरकारी स्कूलों का मर्जर ; 2 अगस्त को AAP का लखनऊ में...

सरकारी स्कूलों का मर्जर ; 2 अगस्त को AAP का लखनऊ में होगा स्कूल बचाव आंदोलन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सरकारी स्कूल बचाने के लिए आंदोलनरत आम आदमी पार्टी को आंशिक जीत मिली है. बच्चों के स्कूल बंदी के मामले में योगी सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. जिससे कई स्कूल बंद होने से बच जाएंगे, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में स्कूल बंद होने जा रहे हैं. योगी सरकार के बैकफुट पर आने पर ये यूपी के बच्चों, उनके माता-पिता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आंशिक जीत है. हालांकि अन्य स्कूलों बचाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा. इसी क्रम में 2 अगस्त को लखनऊ में स्कूल बचाओ आंदोलन किया जाएगा. यह बात आप के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने साझा की है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में बच्चों के स्कूल बचाने के लिए आंदोलन कर रही है. आम आदमी पार्टी का संघर्ष इसलिए है कि उत्तर प्रदेश में नौनिहालों के स्कूल बंद न किए जाएं. उनके स्कूलों में जो सुविधा बदहाली पर पहुंच गई हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जाता, उनके लिए शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है, बच्चों के बैठने का इंतजाम नहीं है और स्कूल पूरी तरीके से जर्जर और दुर्दशा ग्रस्त हैं.

AAP सांसद ने कहा की स्कूलों को विलय करने का प्रदेश सरकार का यह फैसला बहुत ही खतरनाक था. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ऐसे तमाम स्कूलों में गया, जहां के स्कूल तीन-तीन किलोमीटर दूर कर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि मैंने वहां अभिभावकों के साथ पदयात्रा भी की. संजय सिंह ने कहा कि इस दौरान देखा गया कि रास्ते में जंगल और जंगली जानवर जैसे बंदर आदि का भी खतरा मौजूद है.

AAP सांसद ने कहा कि बच्चों के भविष्य को बचाने और स्कूलों को बंद करने से रोकने की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतर कर भी संघर्ष किया, इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता शामिल हुआ. संजय सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में भी बच्चों का स्कूल बंद न करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा की जिन गांवों में स्कूल बंद किया जा रहे थे, वहां के लोगों, बच्चों और उनके अभिभावकों की ओर से एक ही आवाज उठ रही थी की इन मासूम नौनिहालों के स्कूल बंद ना किया जाए.

आम आदमी पार्टी का स्कूल बचाओ आंदोलन अभी भी जारी है और बच्चों के स्कूल बचाने के लिए अभी भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सांसद संजय सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी चाहती है की उत्तर प्रदेश में नए और अच्छे सरकारी स्कूल खोले जाएं, स्कूलों की सुविधाएं बढ़ाई जाएं ना कि उन्हें बंद किया जाए. इसलिए आज जो फैसला योगी सरकार ने लिया है, वह उन बच्चों और उनके अभिभावकों की जीत है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular