Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : लखनऊ के पूर्वी जोन में 31 पुलिसकर्मियो के ट्रांसफर

लखनऊ : लखनऊ के पूर्वी जोन में 31 पुलिसकर्मियो के ट्रांसफर

लखनऊ:  लखनऊ के पूर्वी जोन में पुलिसकर्मियो के ट्रांसफर। DCP पूर्वी ने 31 पुलिस कर्मियों के किये ट्रांसफर। 1 इंस्पेक्टर,7 सब इंस्पेक्टर,5 हेड कांस्टेबल,15 कांस्टेबल व 3 महिला कांस्टेबल के ट्रांसफर। इंस्पेक्टर मो0 समीर जावेद खां को एडिशनल SHO कैंट बनाया। SI धनंजय सिंह को सहारा चौकी प्रभारी से सिनेपोलिस चौकी प्रभारी बनाया। SI परवेज़ अहमद को सिनेपोलिस चौकी प्रभारी के पद से हटाकर चिनहट के अपट्रॉन चौकी प्रभारी बनाया। हाल ही में चिनहट की मटियारी चौकी पर पोस्ट हुए प्रमोद सिंह को हटाकर विभूतिखंड की सहारा चौकी प्रभारी बनाया। लम्बे समय तक चिनहट और BBD में रहे सुरेंद्र सिंह को वापस चिनहट की मटियारी चौकी में मिली पोस्टिंग। PGI थाने में तैनात SI अवदेश चतुर्वेदी को कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी बनाया। SI राजेंद्र प्रसाद यादव को PGI की तेलीबाग चौकी प्रभारी बनाया। गोमतीनगर विस्तार में तैनात रहे SI अशोक कुमार गौड़ को थाने का SSI बनाया। हेड कांस्टेबल राघवराम पांडेय को विभूतिखंड से गोमतीनगर विस्तार भेजा गया।।

यह भी पढ़े: http://निधि गुप्ता की मां की तबीयत हुई खराब, डीजीपी से मिलने जा रहा था परिवार

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular