वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में सत्र 2025-26 के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा की आंसर की विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 29 और 30 जून को सम्पन्न हुई थी. आंसर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.
कुलसचिव डा. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि यदि किसी छात्र को आंसर की में कोई गलती लगती है, तो वे आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं, वह अपनी आपत्तियां साक्ष्य सहित 07 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक ई-मेल mgkvpadmission2025@gmail.com पर अपलोड कर सकते हैं. ई-मेल के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद अपलोड आपत्तियों पर किसी भी दशा में विचार नहीं किया जायेगा.
इस दिन होगी इन विषयों की काउंसिलिंग : इसी क्रम में 05 जुलाई को बी.कॉम. रिटेल आपरेशन्स मैनेजमेंट (ए.डब्ल्यू.डी.पी.), बी.ए. (आनर्स) मास कम्युनिकेशन, बी.म्यूज. एवं बी.ड्रामा की द्वितीय काउंसिलिंग होगी.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत : कुलसचिव डा. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ई-मेल पर लिंक भेजा गया है, वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी की एक सेट फोटो स्टेट, स्वयं की 06 पासपोर्ट साइज फोटो, अपनी कटेगरी का अद्यतन प्रमाण-पत्र सहित इन तिथियों में पूर्वाह्न 10:30 बजे निर्धारित स्थान पर ई-मेल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से गेट पास डाउनलोड कर उपस्थित होंगे.