Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाशी के संत श्री शिवशंकर भारती का 108 वर्ष की आयु में...

काशी के संत श्री शिवशंकर भारती का 108 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

वाराणसी: काशीवासियों के लिए भगवान विश्वनाथ का साक्षात स्वरूप माने जाने वाले स्वामी शिवशंकर भारती ‘चैतन्य‘ (Shivshankar Bharti )  का रविवार को 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

 

स्वामी शिवशंकर भारती (Shivshankar Bharti )  के निधन पर दुुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,’ भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दु:खद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति !’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular