मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NH 58 पर भाजपा नेताओं के साथ की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. सीएम ने कहा कि युवा, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब कांवड़ लेकर चल रहे हैं, जो सद्भाव की मिसाल है,. सरकार ने, संगठनों ने पुख्ता व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो. सामाजिक संगठनों ने भी पंडाल लगाकर व्यवस्था की है. श्रद्धा और भक्ति है जहां, वहां कुछ लोग इसे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं. कावड़ यात्रा में कुछ लोग उपद्रवी छुपे हुए हैं. कहा कि जिन्होंने कावड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है, उनकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है. उनके पोस्टर चस्पा कर सख्त कार्यवाही होगी.
योगी बोले- व्यवस्था का ध्यान रखें कांवड़िये, कानून हाथ में न लें
मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की कि अपने बीच ऐसे लोगों को पहचानें, जो कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं. प्रशासन को इत्तिला करें. हमारा दायित्व बनाता है कि सब व्यवस्था का ध्यान रखें. शिव भक्त खुद स्वच्छता का ध्यान रखें. स्वयं कानून हाथ में न लें और पुलिस को सूचना करें.