Tuesday, September 16, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर DM का सख्त एक्शन; CMO को भरी मीटिंग से बाहर निकाला,...

कानपुर DM का सख्त एक्शन; CMO को भरी मीटिंग से बाहर निकाला, हटाने के लिए लिखा पत्र

कानपुर: पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि डीएम व सीएमओ के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी ओर से लगातार दो से तीन माह के अंदर सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो तमाम कमियां सामने आईं. ऐसे में डीएम ने सीएमओ को हटाने के लिए शासन में पत्र भेज दिया है.

वहीं, इन गतिविधियों के बीच ही शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा डीएम के लिए उल्टा-सीधा कहा गया. ऑडियो में दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं. जिसमें एक कह रहा है कि डीएम अपनी तारीफों के ढोल बजवा रहा है. महिलाएं डीएम के व्यवहार से संतुष्ट नहीं हैं. किसी दिन ऐसा न हो, अपने कपड़े फाड़ दें. हालांकि, ईटीवी भारत इस तरह के किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, पूरे शहर में चर्चा थी ये आवाज सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी हैं. इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी से बात की तो उन्होंने पूरी तरह इंकार किया. सीएमओ ने कहा, उन्हें किसी ऑडियो की जानकारी नहीं है.

मुझे तो भरी मीटिंग से बाहर निकाल दिया: वहीं, डीएम कानपुर शहर के विकास कार्यों व कई अन्य मुद्दों पर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में शनिवार को बैठक कर रहे थे. जैसे ही सीएमओ बैठक में पहुंचे तो डीएम ने उन्हें बाहर निकाल दिया. सीएमओ ने कहा, मुझे भरी मीटिंग से बाहर निकाला गया. वो डीएम हैं, इसलिए मैं कुछ ज्यादा नहीं कह सकता. जिस तरह शासन ने मुझे यहां काम करने के लिए भेजा था, अगर वैसे ही वापस बुलाया जाएगा तो मैं चला जाऊंगा.

बता दें कि सीएमओ की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आमजन सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं से खुश नहीं थे. इसलिए उनके खिलाफ डीएम ने कार्रवाई को लेकर शासन में पत्र भेजा है.

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular