Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुंचे 5 लोग, पुलिस ने...

लखनऊ में विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुंचे 5 लोग, पुलिस ने रोका

- Advertisement -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी विधानसभा (UP Vidhansabha) के बाहर आत्मदाह (Self Immolation)  करने पहुंचे पांच लोगों को पुलिस ने रोक लिया। ये पांचों लोग पीलीभीत जिले से आत्मदाह करने के लिए आए थे, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उनका कहना है कि उनके यहां पेड़ पर शव मिला था, जिसके बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।

हजरतगंज पुलिस ने तीन अक्टूबर को विधानसभा (UP Vidhansabha) के बाहर पांच लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों के साथ सख्ती से पूछताछ की जा रही है। ये लोग पीलीभीत से लखनऊ आए थे। आत्मदाह करने पहुंचे लोगों का आरोप है कि उनके यहां पेड़ पर लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी।

इसी वजह से विधानसभा (UP Vidhansabha) पर आत्मदाह करने पहुंचे थे। पुलिस ने आत्मदाह करने से पहले ही उन्हें रोक लिया। सख्ती के कारण विधानसभा (UP Vidhansabha)  पहुंचे पांचों लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, माया देवी और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular