गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर लोकसभा सीट से बाबा अफजाल अंसारी के साथ-साथ हमारी बड़ी बहन नुसरत भी वैकल्पिक रूप से नामांकन कर रही हैं।
उमर अंसारी ने कहा कि अगर कानूनी कारणों से अफजाल अंसारी चुनाव नहीं लड़ पाए तो नुसरत चुनाव लड़ेंगी। अफजाल अंसारी के केस की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है, हमें उम्मीद है कि हमारे साथ इंसाफ होगा।
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में यानी एक जून को वोट डाले जाएंगे। इस सीट से भाजपा ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाया है, उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है।