Tuesday, November 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखड़ी कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत

खड़ी कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रविवार को वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने (Car Collided) के बाद खड़ी कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को अपने कब्जे में ले लिया। प्रयागराज जनपद के उतरांव थाना क्षेत्र के चांदोपारा गांव निवासी सुधा द्विवेदी (62), फूलपुर रामगढ़ कोठारी निवासी ज्योति मिश्रा (45), अनुपम मिश्रा (27), राजापुर उचवागड़ी गांव निवासी पवन प्रकाश शुक्ला (33), राजगढ़ की नेहा मिश्रा (30), अहान शुक्ला (5), विहान (3) और पूजा देवी (26) विन्ध्यधाम में दर्शन पूजन के बाद कार से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे।

कार जैसे ही मिर्जामुराद कस्बे के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते (Car Collided) हुए खड़ी कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को किसी तरह एक-एक कर बाहर निकाला। तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को बीएचयू अस्पताल भिजवाया। जहां सुधा द्विवेदी, उनकी बेटी ज्योति मिश्रा,पवन शुक्ला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में दो बच्चों समेत पांच लोगों को खजूरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर प्रयागराज से मृतकों और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़े: G-20 देशों के विदेशी मेहमानों का काशी में भव्य स्वागत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular