Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहरियाणा के नए राज्यपाल असीम कुमार घोष पहुंचे राजभवन, 21 जुलाई को...

हरियाणा के नए राज्यपाल असीम कुमार घोष पहुंचे राजभवन, 21 जुलाई को लेंगे शपथ, बोले – विपक्ष की आवाज़ भी सुनूंगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष आज चंडीगढ़ में राजभवन पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई कैबिनेट मंत्री भी वहां मौजूद थे. असीम कुमार घोष 21 जुलाई (सोमवार) को दोपहर 1 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

असीम कुमार घोष पहुंचे राजभवन : हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल का चंडीगढ़ पहुंचने पर प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. फिर इसके बाद वे चंडीगढ़ में राजभवन पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण समेत कई कैबिनेट मंत्री भी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुष्पगुच्छ के साथ राज्यपाल का स्वागत किया. सभी से राज्यपाल ने बारी-बारी से मुलाकात की और फिर बातचीत भी की. इस दौरान हरियाणा के डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारी भी राजभवन में मौजूद थे.

विपक्ष के नेताओं की भी सुनेंगे : राज्यपाल ने सीएम नायब सिंह सैनी और बाकी कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात के बाद कहा कि वे आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की प्रगतिशील योजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर गरीबों के उत्थान के लिए काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेताओं के सकारात्मक विचारों को भी मुख्यमंत्री और सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे.

21 जुलाई को लेंगे शपथ : आपको बता दें कि नवनियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राजभवन में इसको लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा. बंडारू दत्तात्रेय के बाद असीम कुमार घोष को हरियाणा के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे हरियाणा राज्य के 19वें राज्यपाल के तौर पर कार्यभार को ग्रहण करेंगे. इससे पहले वे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले हैं. असीम कुमार घोष से पहले हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती और हरी आनंद बरारी भी पश्चिम बंगाल से थे.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular