दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid case) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि एक किराएदार किसी भी वाद में मकान मालिक को गुमराह नहीं कर सकता है। आखिर में फैसला मकान मालिक के पक्ष में ही आता है। उन्होंने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा। किसी के विरोध करने से और भीड़तंत्र से ये देश नहीं चलेगा।
एसपी बघेल ने ये बयान औरैया (Auraiya) में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में दी। सोमवार को उन्होंने यहां इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। केन्द्रीय राज्य मंत्री जब औरैया पहुंचे तो लोगों ने फूल माला पहनाकर उनको शानदार स्वागत किया। इस दौरान एसपी बघेल ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid case) का जिक्र करते हुए मुगलों की पूरी वंशावली बता दी। उन्होंने कहा कि “मैं पूरे देश को यही कहना चाहूंगा काशी भगवान शिव द्वारा बसाई गई नगरी है। इस्लाम सातवीं शताब्दी में अस्तित्व में आया है। 1192 में तराई के युद्ध मे पृथ्वीराज को मोहम्मद गौरी ने हराया. जिसके बाद हम गुलाम हुए। इसके बाद उसके गुलाम के गुलाम हुए। कुतुबुद्दीन ऐबक ने हमें गुलाम रखा। उसके बाद बेटी ने हमें गुलाम रखा। अलाउद्दीन खिलजी, मोहम्मद खिलजी समेत कई लोगों ने गुलाम रखा।”