Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUPSC-NEET-JEE की फ्री कोचिंग का सुनहरा मौका, अभ्युदय योजना का नया सत्र...

UPSC-NEET-JEE की फ्री कोचिंग का सुनहरा मौका, अभ्युदय योजना का नया सत्र 1 जुलाई से होगा शुरू

लखनऊ: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत 1 जुलाई से प्रदेश के सभी 75 जिलों में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का नया सत्र शुरू होने जा रहा है. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को समान अवसर सुनिश्चित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाती है.

30,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन: इस निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत इस बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेशभर में 30,000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें सबसे अधिक आवेदन लखनऊ जिले से आए हैं. यहां 11 कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. वहीं अब तक 25 जिलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की संयुक्त निगरानी में किया गया.

चयनित होंगे टॉपर: समाज कल्याण विभाग कुमार प्रशांत ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में संचालित कुल 162 कोचिंग केंद्रों पर आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए, बैंकिंग, एसएससी और टीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इसमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा. हाल ही में चयनित अभ्यर्थियों, सिविल सेवा में कार्यरत अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों को भी बतौर फैकल्टी जोड़ा गया है.

पिछले साल मिली बड़ी सफलता: वर्ष 2024 में योजना से लाभान्वित हुए छात्रों ने कई अहम परीक्षाओं में सफलता हासिल की थी. इसके अंतर्गत लगभग 25,000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें यूपीएससी में 13, यूपीपीएससी के प्रिलिम्स में 300 से ज्यादा, नीट में 100 से ज्यादा, सीएपीएफ में 5, जेईई में 100 से ज्यादा, यूपी पुलिस में 82 से ज्यादा, बीपीएससी के प्रिलिम्स में 80 से ज्यादा और टीचिंग में 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.

इन परीक्षाओं की मिलती है कोचिंग: संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी, बी्रएड, टीईटी. इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को सिलेबस एवं क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध करवाया जाता है. खास बात ये है कि छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी प्रदान की जाती हैं.

ये उठा सकते हैं लाभ: इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. इस योजना का लाभ अर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले छात्र ही उठा सकते हैं. छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://abhyuday.up.gov.in/ पर जाना होगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular