Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP रोडवेज की बसों के टकराने से लगी आग, हादसे 35 से...

UP रोडवेज की बसों के टकराने से लगी आग, हादसे 35 से ज्यादा लोग घायल

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर मे आज हादसा हो गया। दरअसल UP रोजवेज की दो बसें आमने- सामने टकरा गईं, जिससे दोनों बसों में आग लग गई है। इस हादसे में हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई थी और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, हालांकि बसें लोहे के डिब्बे में तब्दील हो गई है।

दरअसल परिवाहन निगम की दोनों बसों के बीच यह हादसा (UP) हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके के चंदौली तीर गांव के पास हुआ है। यहां राठ और हमीरपुर डिपो की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों सहित राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया है।

यह भी पढ़े: http://शिवपाल यादव का अखिलेश को जवाब: ‘आप चाहते हैं कि मैं BJP में जाऊं तो मुझे निकाल दें’

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular