Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर चलाई जाएगी वित्तीय समावेशन योजना, 1...

यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर चलाई जाएगी वित्तीय समावेशन योजना, 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक सभी जनपदों में चलेगा कैंपेन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी एक जुलाई से 30 सितंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में अभियान संचालित किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर यह पहल की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.

प्रदेश सरकार के मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिन पात्र नागरिकों को अब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जोड़ते हुए शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही निष्क्रिय जनधन खातों की KYC का फिर से सत्यापन, नए बैंक खाते खोलना, बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन को प्राथमिकता दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, संस्थागत वित्त की तरफ से सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान को जिला स्तर पर समग्र नेतृत्व के साथ संचालित किया जाए.

जिला प्रशासन को दिए गए दिशा-निर्देश:

  • सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक शिविर का आयोजन अनिवार्य होगा.
  • डीएलसीसी की बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार की जाएगी.
  • ब्लॉक, पंचायत और जनसामान्य के स्तर पर सभी विभागीय अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
  • साप्ताहिक समीक्षा और निगरानी की जाएगी, जिससे प्रगति पर नियमित नजर रखी जा सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular