Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रेम मंदिर के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां...

प्रेम मंदिर के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

मथुरा: वृंदावन में प्रेम मंदिर (Prem Mandir) के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक देखा जा रहा था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया गया है कि आग शाम के समय लगी। गोदाम से आग की लपटों को उठता देख मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए। फायर विभाग को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन आग तेजी से बढ़ती ही  जा रही थी। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़े: आतिशबाज के घर में धमाका, छह महीने के बच्चे समेत चार की मौत

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular