गाजीपुर : महंत पप्पू गिरि को 2009 के मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में गवाह न देने की धमकी मिली है। महंत पप्पू गिरि का आरोप है कि मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय ने उन्हें यह धमकी दी है। बता दें कि माफिया अंगद राय जमानत पर रिहा हुआ है। महंत पप्पू गिरि ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि वह माफिया के खिलाफ गवाही देंगे।
दरअसल, महंत पप्पू गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि गाजीपुर में इन दिनों मुख्तार अंसारी का शूटर माफिया अंगद राय रिहा पर बाहर आया है। 2009 के मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में वह गवाह हैं। ऐसे में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिला के एडीजे कोर्ट के समक्ष 14 मार्च 2023 को गवाही होनी है। अंगद राय द्वारा गवाही न देने की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़े: http://आतंकी मुस्तकीम और शकील को हाई कोर्ट से जमानत मिली, प्रेशर कुकर बम से थी धमाके की योजना